बागपत में सपा-RLD की एकजुटता से बड़ी साजिश का खुलासा II प्रशासन और बीजेपी को नहीं देते बन रहा जवाब !

  • 3 years ago
सपा-RLD की एकजुटता से साजिश का पर्दाफाश !
प्रशासन-बीजेपी मिलकर कर रहे थे बड़ी साजिश !
साजिश से उठा पर्दा तो मच गया इलाके में हड़कंप !
फर्जी प्रत्याशी पेश कर नामांकन वापसी का खेल खेला !
अब प्रशासन को देते नहीं बन रहा है मामले पर जवाब !
सपा बोली मनमानी करने वालों जनता माफ नहीं करेगी !

उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में जिस तरह से खेला हो रहा है वो बताता है कि सत्ता का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है और साम, दाम दंड भेद वाली राजनीति के सहारे सत्ताधारी पार्टी जिले की सरकार गठित करना चाहती है…बागपत में भी कुछ इसी तरह साजिश के तहत होने वाला था लेकिन सपा और RLD के गठजोड़ की एकजुटता ने जब पर्दाफाश किया तो अधिकारियों को जवाब देते नहीं बना…दरअसल बागपत में RLD प्रत्याशी ममता के नाम पर एक महिला ने नाम वापस ले लिया…और अधिकारियों ने मामले पर कोई तफ्तीश नहीं की और न पूछताछ की बल्कि महिला की बात मान ली…ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि अब बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुनी जाएगी…इसकी खबर जब RLD प्रत्याशी को लगी तो उन्होंने वीडियो जारी करते हुए खुद को राजस्थान में बताया और कहा कि आखिर उनका नामांकन वापस कैसे हो गया…वीडियो के सामने आते ही
RLD के पूर्व विधायक वीरपाल राठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया…पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि असली प्रत्याशी तो राजस्थान में है…ये प्रशासन ने खेल किया है…मामले पर सपा ने भी ट्वीट कर सत्ताधारी पार्टी और प्रशासन पर निशाना साधा और लिखा कि बागपत में मिथ्याचारी सत्ताधीशों की एक और शर्मनाक धांधली बेनकाब! रालोद जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार श्रीमती ममता देवी की जगह बहरूपिया महिला को कलेक्ट्रेट में पेश करा नामांकन वापसी की रची साजिश…मिलीभगत में शामिल अधिकारियों समेत साजिशकर्ता पर हो कठोरतम कार्रवाई…इस खुलासे के बाद जिले के अधिकारियों को जवाब देते नहीं बन रहा है कि वो इस गलती को कैसे कवरअप करें…वहीं सपा और RLD के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके के हालात देखने को मिल रहे हैं वो बताते हैं कि संविधान और लोकतंत्र की हत्या बीजेपी कर रही है और अधिकारी उसका साथ दे रहे हैं…साथ ही RLD के पूर्व विधायक ने कहा कि लाठी खाएंगे जेल जाएंगे लेकिन लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे…वहीं मामले पर बीजेपी नेताओं ने अब तक मौन साध रखा है…किसी ने भी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended