कानपुर में लगे 'चंदा चोरों से सावधान' के बड़े-बड़े होर्डिग्स II बीजेपी को लग रही मिर्ची !

  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार की नई सियासत !
चंदा चोरों से सावधान के लगे पोस्टर !
कानपुर में लगे ये पोस्टर बने सुर्खियों का सबब !
प्रशासन और बीजेपी नेताओं में मचा हड़कंप !
शहर के कई मुख्य चौराहों पर दिखा ये पोस्टर !
देखिए आखिर किसने लगाए हैं ये पोस्टर ?
आखिर पोस्टर्स से बीजेपी को क्यों है दिक्कत ?

ये होर्टिंग जो आप देख रहे हैं ये किसी की शान में गुस्ताखी है तो किसी के लिए सियासी हथियार है और कानपुर की सियासत में ये होर्डिग चर्चा का सबब बना हुआ है…जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं हालात एक दम बिस्फोटक से देखने को मिल रहे हैं…उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधने के नए नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं जिसमें कानपुर अग्रणी दिख रहा है…वाराणसी, बलिया के बाद कानपुर में कई जगहों पर खेला होई की होर्डिंग लगे हैं…वहीं देर रात कानपुर के बर्रा के सचान चौराहे पर "चंदा चोरों से सावधान" की होर्डिंग लगा दी गई…इसे किसने लगावाया है किसी को कुछ नहीं पता…लेकिन इतना सबको पता है कि ये होर्डिंग सीधे सीधे बीजेपी पर तंज कसता है और यही वजह है कि स्थानीय बीजेपी नेताओं और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है…होर्डिग लगने की देर थी कि यूपी की आलसी पुलिस एक दम फूर्ति में आ गई और जांच भी शुरू कर दी गई…हालांकि इतनी त्वरित कार्रवाई किसी आपराधिक मामले में नहीं दिखती…अब पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये होर्डिग किसने लगाया है…पता लगने के बाद कार्रवाई होगी…सबसे पहले वाराणसी में इस तरह का बैनर दिखाई दिया था…यहां शहर उत्तरी के पूर्व सपा विधायक अब्दुल समद अंसारी ने अपने घर की दीवार पर इसे लिखवाया था…पूर्व विधायक ने अपने मकबूल आलम रोड स्थित घर की दीवारों पर सपा के चुनाव चिह्न साइकिल के चित्र के साथ खेला होई के नारे लिखवाए हैं…दीवार पर लिखवाया गया है कि उम्मीद की साइकिल-2022 में खेला होई…सपा के पूर्व विधायक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में चमत्कारी साबित हुआ खेला होबे का नारा पूरे भारत में मशहूर है…उन्होंने कहा कि इस नारे को जनता का प्यार मिल रहा है…पूर्व विधायक ने राज्य में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता बीजेपी सरकार से तंग आ चुकी है…महंगाई आसमान छू रही है…अस्पतालों में इलाज और दवा नहीं है…कोरोना ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है…किसान, जवान और युवाओं के साथ ज्यादती हुई है…2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी…अब देखना है कि किसके दावे में दम दिकता है और किसका दावा दम तोड़ देता है…फिलहाल तो चंदा चोरों से सावधानी का ये होर्डिग चर्चा का सबब बना हुआ है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended