Corona Test करने के लिए अब Mobile Phone को होगा Use, जानें कैसे होगा Test | Boldsky
  • 3 years ago
In the second wave of corona, more cases of serious infection and death were seen. Doctors say that if the infection is confirmed in time in people, then it can be prevented from taking serious form in them. It usually takes one to two days for the report of the RT-PCR test being used to test the corona, keeping these things in mind, scientists have found a new way of rapid investigation of corona. . This method is also considered special in this case because in this the presence of virus can be tested by taking a swab from the person's smartphone. In this new method of screening, there will be no need to take samples from the person's nose or throat, which is usually done in the case of RT-PCR tests.

कोरोना की दूसरी लहर में गंभीर संक्रमण और मौत के मामले ज्यादा देखने को मिले। डॉक्टरों का कहना है कि यदि लोगों में संक्रमण की समय पर पुष्टि हो जाए, तो उनमें इसको गंभीर रूप लेने से रोका जा सकता है। कोरोना की जांच के लिए प्रयोग में लाए जा रहे आरटी-पीसाआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में सामान्यत: एक से दो दिन का समय लग जाता है, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने कोरोना की तेज जांच का एक नया तरीका ढूंढ निकाला है। यह तरीका इस मामले में भी खास माना जा रहा है क्योंकि कि इसमें व्यक्ति के स्मार्टफोन से स्वाब लेकर वायरस की उपस्थिति का परीक्षण किया जा सकेगा। स्क्रीनिंग के इस नए तरीके में व्यक्ति के नाक या गले से सैंपल लेने की जरूरत नहीं होगी, जो आमतौर पर आरटी-पीसीआर टेस्ट के मामले में किया जाता है।

#Coronavirus #Test
Recommended