Corona Delta Plus Variant Body के इन Parts पर कर रहा है हमला | Boldsky
  • 3 years ago
The 'delta plus' variant has been found to be more associated with lung tissue than other variants of the corona virus, but this does not mean that it will cause serious disease or it is more contagious. The head of the National Technical Advisory Group on Immunization, COVID-19 Working Group (NTAGI), Dr. N.K. Arora has given this information. The new variant of the corona virus Delta Plus was identified on 11 June. Recently it has been classified as a concern variant.

कोरोना वायरस के दूसरे वेरिएंट्स की तुलना में 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट का फेफड़ों के उत्तकों से ज्यादा जुड़ाव मिला है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि इससे गंभीर बीमारी होगी या यह ज्यादा संक्रामक है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड-19 कार्य समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा ने यह जानकारी दी है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस की 11 जून को पहचान हुई। हाल में इसे चिंताजनक वेरिएंट के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।

#Deltaplus #Coronavirus #Covid19
Recommended