Deepika Kumari, Ankita Bhakat and Komalika Bari clinched their World Cup gold medal | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Indian women's recurve team has created history in the ongoing Archery World Cup in Paris, the French capital, the Indian women's recurve team of Deepika Kumari, Ankita Bhakat and Komalika Bari won the gold by defeating Mexico in the final of the third leg of the Archery World Cup on Sunday. Won the medal, the Indian women's team faced the team of Mexico in the World Cup final where they won the match 5-1 and won the second gold medal in the year 2021.


फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे तीरंदाजी विश्व कप में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने इतिहास रच दिया है, दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमलिका बारी की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने रविवार को तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण के फाइनल में मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता, भारतीय महिला टीम का सामना विश्व कप फाइनल में मेक्सिको की टीम से हुआ जहां पर उसने 5-1 से मैच जीतने का काम किया और साल 2021 में दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया, भारतीय तिकड़ी ने खिताबी जीत के साथ ही इस महीने की शुरुआत में ओलंपिक के आखिरी क्वालीफायर में पहले दौर की हार की निराशा को कुछ हद तक दूर किया।

#ArcheryWorldCup #DeepikaKumari #AnkitaBhakat
Recommended