Aakash Chopra defends Virat Kohli even after Losing WTC Final 2021 | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Former Indian opener Aakash Chopra has refused to blame the captain for India’s unsuccessful run in ICC tournaments of late. India’s campaign in the ICC World Test Championship could not be successful either as despite being the best performing team in the cycle, New Zealand toppled them in the final. Aakash Chopra believes that India’s best players need to be responsible enough in the knockout games and the captain is not the only one to blame.

WTC में मिली हार के बाद क्रिकेट फैंस कप्तान को ही हटाने की मांग कर रहे हैं. तो कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लगातार ट्रोल और फैंस के निशाने पर Virat Kohli हैं. क्योंकि पिछले तीन टूर्नामेंट से Kohli भारत को ट्रॉफी नहीं जीता पा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना तो लाजिमी है. जवाबदेही भी तो नहीं है. अगर कप्तान खुद आगे आकर अपनी गलती स्वीकार करे तो बात खत्म हो जाती है. लेकिन, Kohli ने तो साफ़ इनकार कर दिया और उल्टा आईसीसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक मैच का फाइनल नहीं होना चाहिए. हकीकत ये है कि भारत के खिलाडियों ने मैच में बुरा प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में भी और गेंदबाजी में भी. इसी वजह से फाइनल हारे.

#AakashChopra #ViratKohli #WTCFinal2021
Recommended