Corona Delta Variant को लेकर Scientists ने दी ये बड़ी खुशखबरी, बताए बचाव के तरीके | Boldsky
  • 3 years ago
Health experts are looking at the delta variant as the main factor for the severity of infection in the second wave of corona. The same Delta variant which is now emerging as a big problem not only for India but for the world. There is a lot of fear among people regarding the Delta variant and its mutated 'Delta Plus variant', with many reports even saying that the Delta Plus variant can cause the third wave of corona. However, in the midst of constantly creating fear about this variant, the words of some experts are comforting. Not only this, health experts and scientists say that the way people are being scared about this variant is not right.

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की गंभीरता के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ डेल्टा वेरिएंट को मुख्य कारक के रूप में देख रहे हैं। वही डेल्टा वेरिएंट जो अब भारत ही नहीं, दुनियाभर के लिए बड़ी मुसीबत बन के उभर रहा है। डेल्टा वेरिएंट और इसके म्यूटेटेड 'डेल्टा प्लस वेरिएंट' को लेकर लोगों में खासा डर का माहौल देखा जा रहा है, कई रिपोर्टस में यह तक कहा जा रहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकता है। हालांकि लगातार इस वेरिएंट को लेकर डर पैदा करने वाली जानकारियों के बीच कुछ विशेषज्ञों की बातें सुकून देने वाली हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वेरिएंट के बारे में जिस तरह से लोगों को डराया जा रहा है, वह सही नहीं है।

#Deltaplus #Coronavirus
Recommended