Corona के New Mutants ने Body में घुसने का ढूंढ लिया नया रास्ता | Boldsky

  • 3 years ago
scientists are being brought into said use keeping Kovid -19 vaccines and antibody-based therapeutic interventions in the care pathway known so far to enter the cells of the viruses. All these measures work on the basis of blocking the entry route of the virus into the cells. Study co-author and Professor of Molecular Microbiology, Sebla Kutlue, said, "The mutation in the virus occurred at a site that changes a lot during its spread in humans. With this mutation, the virus has found a new route of entry." The study has been published in the journal Cell Reports.

वैज्ञानिकों ने बताया कि वायरस के कोशिकाओं में प्रवेश के अब तक ज्ञात मार्ग को ही ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के टीके और एंटीबॉडी-आधारित चिकित्सीय उपायों को प्रयोग में लाया जा रहा है। यह सभी उपाय वायरस के कोशिकाओं में प्रवेश मार्ग को बाधित करने के आधार पर ही काम करते हैं। अध्ययन के सह-लेखक और मॉलिक्यूलर माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर सेबला कुटलुए कहते हैं, ''वायरस में यह म्यूटेशन उस स्थान पर हु्आ है जो इंसानों में प्रसार के दौरान बहुत अधिक बदलते हैं। इस म्यूटेशन के साथ वायरस ने प्रवेश के नए मार्ग को ढूंढ लिया है।'' इस अध्ययन को जर्नल सेल रिपोर्टस में प्रकाशित किया गया है।

#Mutation #Coronavirus #Antibody

Recommended