SPअखिलेश यादव की ये तस्वीर देख बोली आवाम II वाह, नेता हो तो ऐसा हो !
  • 3 years ago
छोटे दुकानदारों के लिए धड़का अखिलेश यादव का दिल !
दुकानदार से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, मिलाया हाथ !
‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे अखिलेश यादव’!
लोग बोले नेता हो तो अखिलेश यादव जैसा हो !
दुकानदारों से मुलाकात की तस्वीर हो रही है अब वायरल !
अखिलेश यादव के इस अंदाज ने लूटा हर किसी का दिल !
अक्सर आम लोगों के बीच दिखाई देता है अखिलेश यादव !
कमजोर तबके के लोगों के दिलों पर छाया अखिलेश यादव का जादू !

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव जितनी तीखे अंदाज में सत्तापक्ष पर निशाना साधते हैं उससे कहीं ज्यादा सधे अंदाज में लोगों से मुलाकात करते हैं…कमजोर तबके के लिए हमेशा अखिलेश यादव का दिल धड़कता है और इसी लिए गाहे बगाहे अखिलेश यादव आम लोगों के बीच देखे जाते हैं…कभी भी कहीं भी अखिलेश यादव खड़े होकर चाय पी लेते हैं तो कभी भुट्टा खरीद लेते हैं…अब कोरोना काल में सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे दुकानदारों के लिए अखिलेश यादव का दिल धड़का है और अखिलेश यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है…अखिलेश यादव की वायरल हो रही तस्वीर को देखने के बाद आवाम का कहना है कि एक ही दिल है अखिलेश यादव कितनी बार जीतोगे…दरअसल सत्ताधारी पार्टी पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए एक तस्वीर को साझा किया साथ में लिखा कि कोरोनाकाल में बदहाली झेल रहे छोटे दुकानदारों के पास जाकर उनका हाल जाना…भाजपा सरकार बताए कि उप्र के छोटे कारोबारियों के लिए उसने कोई राहत क्यों नहीं दी, जबकि कोरोनाकाल में उन्होंने दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति अपनी जान पर खेल कर करी है…भाजपा बड़े व्यापारियों की पार्टी है…अखिलेश यादव ने इस तंज भरे अंदाज के साथ एक तस्वीर साझा कि जिसमें वो एक दुकान पर दिखाई दे रहे हैं और दुकानदार से हाथ मिलकार उसका हाल चाल ले रहे हैं…अखिलेश यादव की इस तस्वीर में जितने खुश पूर्व सीएम दिख रहे हैं उससे कहीं ज्यादा सुकून और खुशी उस दुकानदार के चेहरे पर दिख रही है जिससे मिलने अखिलेश यादव पहुंचे हैं…अखिलेश यादव की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तैर रही है और सपा समर्तकों के साथ साथ आम आवाम भी अखिलेश यादव के इस रूप की मुरीद दिखाई दे रही है…वहीं अखिलेश यादव की इस तस्वीर को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं…और सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं लोगों का कहना है कि नेता हो तो ऐसा हो…ब्यूरो रिपोर्ट
Recommended