Covisheild के बाद क्या Neurological Disorder Guillain Barre Syndrome का बढ़ा खतरा, Doctors Advice
  • 3 years ago
Rapid vaccination campaign against Corona is going on across the country. According to the Ministry of Health, more than 29 crore 46 lakh vaccines have been administered so far. The vaccine that is being used the most in India is the vaccine of Oxford and AstraZeneca. In India, this vaccine has been named Covishield. Till now its dose has been given to crores of people. Although it has been reported long ago that some people may experience minor side-effects such as fever, fatigue, headache and muscle aches after taking the vaccine, but two different studies have found shocking Claims have been made. It is being said that a rare neurological disorder is also being seen in some people taking the Oxford and AstraZeneca vaccine, Whose name is Guillain-Berry syndrome. This is a disease related to the nervous system. If this disease spreads throughout the body, then the person can also become paralyzed.

देशभर में कोरोना के खिलाफ तेजी से टीकाकरण अभियान चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 29 करोड़ 46 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सबसे ज्यादा जिस वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है, वो है ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन। भारत में इस वैक्सीन को कोविशील्ड नाम दिया गया है। अब तक इसके करोड़ों लोगों को इसकी खुराक दी जा चुकी है। वैसे तो यह बहुत पहले ही बताया जा चुका है कि वैक्सीन लेने के बाद कुछ लोगों में बुखार, थकान, सिर दर्द और मांसपेशियों में दर्द जैसे मामूली साइड-इफेक्ट हो सकते हैं, लेकिन इसको लेकर किए गए दो अलग-अलग अध्ययनों में चौंकाने वाले दावे किए गए हैं। कहा जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लेने से कुछ लोगों में एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की समस्या भी देखी जा रही है, जिसका नाम गुलियन-बेरी सिंड्रोम है। ये तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारी है। अगर यह बीमारी पूरे शरीर में फैल जाए तो व्यक्ति लकवाग्रस्त भी हो सकता है।

#Vaccine #Sideeffect
Recommended