Vat Purnima 2021: वट पूर्णिमा के दिन अखंड सौभाग्य के लिए जरूर करें ये 1 उपाय | Boldsky
  • 3 years ago
Like Jyeshtha Amavasya, fasting is also observed on Jyeshtha Purnima. It is observed on Vat Savitri Purnima Vrat. There is no difference between the two fasts, only those who consider the beginning of the month from Shukla Paksha, they keep the fast of Amavasya and those who consider the beginning of the month from Krishna Paksha, they keep the fast of Purnima. Some special experiments and measures are also done on the day of Vat Savitri Purnima, which help in increasing your financial prosperity. Vat Savitri Purnima Vrat is coming on Thursday 24 June 2021. The law of worship on this day is similar to that of Vat Savitri Amavasya.

ज्येष्ठ अमावस्या की तरह ही ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भी व्रत किया जाता है। इसे वट सावित्री पूर्णिमा व्रत किया जाता है। दोनों व्रतों में अंतर कुछ नहीं है, बस जो लोग शुक्ल पक्ष से माह का प्रारंभ मानते हैं वे अमावस्या का व्रत रखते हैं और जो लोग कृष्ण पक्ष से माह का प्रारंभ मानते हैं वे पूर्णिमा का व्रत करते हैं। वट सावित्री पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष प्रयोग और उपाय भी किए जाते हैं, जो आपकी आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने में सहायता करते हैं। वट सावित्री पूर्णिमा व्रत 24 जून 2021 गुरुवार को आ रहा है। इस दिन के पूजन का विधान भी वट सावित्री अमावस्या की तरह ही है।

#VatPurnima2021 #VatPurnimaUpay
Recommended