Sunil Gavaskar praises Shubman Gill's batting performance in WTC Final 2021 | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Legendary Sunil Gavaskar feels young Shubman Gill has the temperament to be among the greats of cricket in the future. Gill looked in decent touch with the bat as he notched up a stroke-filled 28 on Day 2 of the World Test Championship (WTC) final against New Zealand. Opening for the first time in England, the Punjab batsman put up a fifty-run opening stand with Rohit Sharma as the duo countered the New Zealand pace attack in overcast conditions.

सुनील गावस्कर, टेस्ट के महान बल्लेबाज. इन दिनों कमेंट्री कर रहे हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की तरफ से कमेंट्री कर रहे हैं. और गावस्कर ने बहुत ही करीब से भारत के खिलाड़ियों को इस मैच में खेलते हुए देखा. न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 62 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए की. और यहीं से मामला फिट हो गया. मतलब कि भारत के बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो गया. क्योंकि नयी गेंद से तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने खेला. और अच्छी तरह से निगेट भी किया. इसके बाद पुरानी गेंदों पर रहाणे और कोहली ने रन भी बनाए. खैर, शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया.

#ShubmanGill #SunilGavaskar #WTCFinal2021
Recommended