Bihar Flood: बिहार पर बाढ़ का कहर, करीब 1 हजार घर पानी में समाए, देखें रिपोर्ट
  • 3 years ago
बिहार में मॉनसून ने एंट्री के साथ ही ऐसा असर दिखाया कि ज्यादातर इलाकों में बारिश (Rain in Bihar) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति ये हो गई है कि गंडक समेत सूबे की प्रमुख नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे पश्चिमी चंपारण समेत सूबे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात (Bihar Flood) उत्पन्न हो गए हैं। कई गांवों और शहर के मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति आ गई है। वाल्मीकिनगर गंडक बराज से करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज गंडक नदी में किया गया। इससे गंडक किनारे बसे कई गांवों में पानी घुस गया।#BiharFlood #RaininBihar
Recommended