India में इस 1 गलती से Corona Third Wave का खतरा, Shopping Guidelines क्या है | Boldsky

  • 3 years ago
Safe Shopping During Coronavirus: In view of the continuous decline in the cases of corona virus and the improving conditions, the rules of lockdown are gradually being relaxed across the country. State governments are opening facilities like shops, markets and gym-salons for the people in their area. Under some rules, people are being allowed to shop in the markets. But, the ill-effects of these relaxations being given by the administration are also visible. People are being careless and now experts have expressed concern that this negligence of the people may increase the risk of third wave of corona infection in the country.

Safe Shopping During Coronavirus: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार देखी जा रही गिरावट और बेहतर होते हालातों को देखते हुए धीरे-धीरे देशभर में लॉकडाउन के नियमों में ढील दी जा रही है। राज्य सरकारें अपने क्षेत्र में दुकानों, बाज़ारों और जिम-सैलोन जैसी सुविधाओं को लोगों के लिए खोल रही हैं। कुछ नियमों के तहत बाज़ारों में लोगों को खरीददारी करने की अनुमति दे रहे हैं। लेकिन, प्रशासन द्वारा दी जा रही इन छूटों के दुष्परिणाम भी दिखायी दे रहे हैं। लोग बेपहरवाह से हो रहे हैं और अब एक्सपर्ट्स ने चिंता जतायी है कि लोगों की यही लापरवाही देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बढा सकती है। जानकारों ने यह चिंता इसलिए भी जतायी है क्योंकि, लोगों द्वारा बरतीं गयीं ऐसी ही ग़लतियों के कारण देश में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के दौरान संक्रमण में तेज़ी से बढ़ोतरी देखी गयी। इसीलिए, लोगों को अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, तभी तीसरी लहर को रोकने में कामयाबी मिल सकेगी। इसके लिए कई राज्यों ने लोगों के लिए शॉपिंग गाइडलाइंस की भी घोषणा की है।

#ShoppingGuidelinesInCorona

Recommended