Covid-19 दे रहा है भूलने की गंभीर बीमारी ,जानें कारण से लेकर बचाव के उपाय तक सबकुछ । Boldsky

  • 3 years ago
The people of the country have been troubled by the corona virus. Even though the restrictions of lockdown are being removed gradually and corona cases are also showing a decline. But even today the havoc of Corona continues in the minds of the people. The second wave of Corona caused havoc in India. However, many people return to their homes after beating the corona virus. But those who come back after recovering, many problems are being seen in them. In the midst of all this, Corona is also targeting the memory of infected patients. Many of those who have recovered after beating the virus have come to the fore of battling mental confusion. In the Mental Health and Neurology Department of KGMU and Balrampur Hospital in Lucknow, more than a hundred people who beat Corona have reached with memory problems. Most of these are elderly people who had to be admitted to the ICU due to severe infection. So let's know about the reason behind its occurrence and how to avoid it.

देश के लोगों को कोरोना वायरस ने परेशान करके रखा है। भले ही धीरे-धीरे करके लॉकडाउन की पाबंदिया हटाई जा रही हैं और कोरोना केसों में भी गिरावट देखी जा रही है। लेकिन आज भी लोगों के मन में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में जमकर कहर मचाया। हालांकि, कोरोना वायरस को मात देकर काफी लोग अपने घर भी लौटें। लेकिन जो लोग ठीक होकर वापस आएं, उनमें कई तरह की दिक्कतें देखी जा रही हैं। इन सबके बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की याददाश्त को भी निशाना बना रहा है। जो लोग वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं, उनमें से कई लोगों के दिमागी गफलत से जूझने की बात सामने आई है। लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य एवं न्यूरोलॉजी विभाग में कोरोना को मात देने वाले सौ से ज्यादा लोग याददाश्त संबंधी परेशानी लेकर पहुंचे हैं। इनमें से ज्यादातर ऐसे बुजुर्ग हैं, जिन्हें गंभीर संक्रमण के कारण आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। तो चलिए जानते हैं इसके होने के पीछे के कारण के बारे में और इससे कैसे बचा सकता है।

#Coronavirus #Covid-19

Recommended