बाइक सवार बदमाशों की गोली मारकर की युवक की हत्या, पुलिस ने संभाला मोर्चा

  • 3 years ago
सीकर/पाटन. राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके के रैया का बास में मंगलवार को एक युवक की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक रैया का बास निवासी बजरंग उर्फ भजिया (25) है। जो हत्या के जुर्म में जमानत पर रिहा था। मंगलवार शाम को वह नहर किनारे बैठा था।

Recommended