Corona Virus से बचना है तो '5 क' आज से ही अपनाएं, Health Ministry Advice | Boldsky
  • 3 years ago
The second wave of Corona epidemic seems to be almost stopping in the country now. At one time, where more than 3.5 lakh cases were being reported daily, that figure has now come down to less than one lakh daily. The second wave is seen as a victory, although the possibility of a possible third wave still remains a matter of concern for the people. According to health experts, vaccination can be the most effective way to keep safe from this trouble, keeping this in mind, the government has intensified the vaccination campaign in the country. According to health experts, even though the figures of corona are coming down at the moment, but it does not mean that the corona virus is over. A little carelessness at this time can again lead to big trouble. Keeping these things in mind, the Union Health Ministry has given a mantra to everyone to protect against corona.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर देश में अब लगभग थमती नजर आ रही है। एक समय जहां रोजाना साढ़े तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वह आंकड़ा अब घटकर रोजाना एक लाख से कम रह गया है। दूसरी लहर पर इसे जीत की तरह से देखा जा रहा है, हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका अब भी लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीनेशन ही इस मुसीबत से सुरक्षित रखने का सबसे प्रभावी उपाय हो सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश में टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना के आंकड़े फिलहाल भले ही कम आ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है। इस समय थोड़ी सी भी लापरवाही फिर से बड़ी मुसीबत को जन्म दे सकती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए सभी को मूलमंत्र दिया है। कोरोना वायरस से बचना है तो '5 क' आज से ही अपनाएं, स्वास्थ मंत्रालय का सुझाव ।

#CoronaVirusPrecautions
Recommended