क्या Serious Corona के Patients में बनती है ज्यादा Antibody? | Boldsky

  • 3 years ago
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण को डेढ़ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। महामारी की शुरुआत से ही वैज्ञानिक नोबल कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश कर रहे हैं। कोविड संक्रमण या वैक्सीन लगने के बाद या फिऱ दोनों ही स्थितियों के बाद व्यक्ति को वायरस से किस स्तर तक सुरक्षित माना जा सकता है? यह ऐसे गंभीर सवाल रहे हैं जिनपर खूब चर्चा की गई है। समान्य तौर पर शरीर में दो तरह से एंटीबॉडीज बनने की बात कही जा रही है, पहला- संक्रमण के बाद और दूसरी वैक्सीन से बनी एंटीबॉडी। कई रिपोर्टस में यह दावा किया जा रहा है कि जिन लोगों को कोरोना का गंभीर संक्रमण हुआ था उनके शरीर में अन्य लोगों की तुलना में एंटीबॉडीज का निर्माण ज्यादा होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन लोगों में इसके हल्के या मध्यम लक्षण थे उनमें कितनी प्रभावी एंटीबॉडीज निर्मित होती हैं?

More than one and a half years have passed since the corona infection worldwide. Since the beginning of the pandemic, scientists have been trying to better understand immunity against the novel coronavirus. To what level can a person be considered safe from the virus after a covid infection or a vaccine, or both? These are serious questions that have been discussed extensively. In general, antibodies are being made in the body in two ways, first - after infection and secondly antibodies made from vaccine. In many reports, it is being claimed that people who had severe corona infection have more antibodies in their body than other people. In such a situation, the question arises, how many effective antibodies are produced in people who had mild or moderate symptoms?

#Antibody #Coronavirus

Recommended