Corona Vaccine: मई में निजी अस्पतालों को मिलीं 1.29 करोड़ डोज, 22 लाख का इस्तेमाल | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
During the second wave of corona, India has faced a major health crisis, while there have been complaints of shortage of corona vaccine from many states, meanwhile, government data has now revealed that private hospitals in the month of May. Only 17 percent of the doses of the corona vaccine were used in the U.S., leaving them with a massive unused stock. This figure has come to the fore at a time when there is a shortage of vaccine in the country.

Coronavirus की दूसरी लहर के दौरान भारत ने एक बड़े स्वास्थ्य संकट का सामना किया है, वहीं कई राज्यों से Corona Vaccine की किल्लत की भी शिकायतें आईएं, इस बीच अब सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि मई के महीने में प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में कोरोना वैक्सीन की केवल 17 प्रतिशत डोज का इस्तेमाल किया गया था, जिससे उनके पास बड़े पैमाने पर इस्तेमाल न किया जाने वाला स्टॉक रह गया है. ये आंकड़ा ऐसे समय में सामने आया है, जब देश में वैक्सीन की कमी बताई जा रही है.

#CoronaVaccine #Coronavirus

Recommended