Rajasthan की सियासत गर्म, सीडी में डील करते कैद मेयर पति और संघ प्रचारक

  • 3 years ago
ऐसा नहीं है कि राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस की राजनीति ही हर गुजरते दिन के साथ एक नया मोड़ ले रही हो. अब एक और सीडी कांड सामने आने से राजनीति गर्मा गई है. इस सीडी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर भारी परेशानी में आ गए हैं. इस सीडी में राजाराम कचरा साफ करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि से बिल पास करने के एवज में पैसों का लेन-देन करते दिख रहे हैं.
#BJP #Rajasthan

Recommended