Mission UP: दिल्ली में CM योगी करेगे पीए मोदी के साथ यूपी चुनाव की पटकथा तैयार, देखें रिपोर्ट

  • 3 years ago
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अचानक मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। यूपी की सियासी अटकलों के बीच दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ आज (शुक्रवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के मंत्रियों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।
#PMmodi #CMyogi #UPcabineteExpension

Recommended