केशव प्रसाद मौर्य के सपा में आने की खबर पर क्या बोले सपा नेता ?

  • 3 years ago
केशव प्रसाद मौर्य के सपा में आने का सच !
क्या बोले मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता ?
सपा नेताओं की सामने आई चौंकाने वाली प्रतिक्रिया !
किसी ने किया स्वागत तो किसी ने कह दी बड़ी बात ?
केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सपा और बीजेपी आमने-सामने !
देखिए आखिर इस चौंकाने वाली खबर पर क्या है सपा और बीजेपी की राय ?

उत्तर प्रदेश की सियासत में चुनाव के नजदीक आते ही दल बदलुओं का आवागमन शुरू हो गया है…दल बदलू अवसर तलाश रहे हैं और अवसरवादी राजनीति को हवा को तेज कर रहे हैं…ऐसे में दो दिन से सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर एक खबर चल रही है और दावा किया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी को छोड़कर सपा में शामिल हो गए…ये खबर सामने आई तो सवाल उठा कि क्या वाकई ऐसा हो रहा है…जब हकीकत देखी तो पता चला की ये महज एक अफवाह है लेकिन केशव प्रसाद मौर्य के सपा में आने की खबरों पर अब सपा नेता जमकर चुटकी ले रहे हैं और केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अजब-गजब बयान दे रहे हैं…केशव प्रसाद मौर्य के सपा में आने की खबर बदायूं के एक बड़े सपा नेता को मिली तो उनका कहना था कि बेचारे केशव प्रसाद की बीजेपी में कोई पूंछ तो है नहीं…उनको सीएम का सपना दिखाकर बीजेपी ने चुनाव जीता और कमान थमा दी योगी आदित्यनाथ के हाथ में…ऐसे में वो सिर्फ उपमुख्यमंत्री के नाम की लॉलीपॉप चूसते रहे गए…हालांकि सपा नेता ने दावा किया कि अगर केशव प्रसाद मौर्य सपा में आते हैं तो हम उन्हे एक अच्छा पद सौंपेगे और उनकी काबिलियत की कद्र करेंगे क्योंकि सपा में किसी का हक नहीं मारा जाता…इसी मामले पर आगरा के एक सपा नेता ने दावा किया कि केशव प्रसाद मौर्य पहले तो सपा में आ नहीं रहे हैं और अगर वो आते भी तो उनको लिया नहीं जाता क्योंकि उन्होंने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कई ऐसे बयान दिए हैं जो बर्दाश्त नहीं किए जा सकते…सपा नेता ने दावा किया कि गाली देने वालों को बीजेपी अपने साथ शामिल कर लेती है और ये उसकी परंपरा है लेकिन सपा में ऐसा नहीं है…सपा नेता ने दिल्ली से बीजेपी नेता और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि कपिल जब आम आदमी पार्टी में थे तो पीएम मोदी और अमित शाह, योगी आदित्यनाथ को लेकर क्या कुछ नहीं कहा…जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी मौजूद है लेकिन अब वो बीजेपी के दुलारे हैं…वहीं एक और सपा नेता ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अगर हमारे साथ आते हैं तो हमारा ही फायदा है और हम बीजेपी को मजबूती से टक्कर दे पाएंगे…अगर केशव प्रसाद मौर्य को लगता है कि बीजेपी में उनको उचित सम्मान नहीं मिल रहा है तो फिर वो सपा के साथ आ सकते हैं हम उनका खुले दिल से स्वागत करेंगे…हालांकि मामले में बीजेपी नेता सपा नेताओं पर अफवाह फैलाने और झूठी खबरें प्रसारित करने की तोहमत जड़ रही है…और बीजेपी का कहना है कि हमारे कद्दावर नेताओं की अपनी पार्टी में एंट्री दिखाकर सपा सियासी माइलेज लेने की कोशिश में है लेकिन ऐसा होगा नहीं…वहीं सपा नेता इस मामले में बीजेपी के घर में मची कहल को जिम्मेदार बता रहे हैं और खबर पर जमकर चुटकी ले रहे हैं…ब्यूरो रिपोर्ट
——-




Recommended