Corona काल में Fungal Infection से बचने के लिए इन चीजों का न करें सेवन, वरना बढ़ सकता है खतरा
  • 3 years ago
Fungal infection is a very common thing, but it has also become fatal in this corona period. After recovering from corona, thousands of people have become victims of black fungal infection and many of them have also lost their lives. Actually, this infection spreads more due to the reduced immunity of the body. Experts say that fungi can be in the air, soil, water and plants and there are some that live in the human body only. Although some of these are useful, some are harmful. When these harmful fungi attack the body, it becomes difficult to them, because they adapt themselves to every kind of environment and survive. To reduce or eliminate fungal infections, doctors recommend taking medicines, but along with this they also ask to pay attention to diet. There are some things that are advised not to eat in fungal infection.

फंगल संक्रमण वैसे तो बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन इस कोरोना काल में यह भी जानलेवा बन गया है। कोरोना से ठीक होने के बाद हजारों लोग ब्लैक फंगल संक्रमण का शिकार हो गए हैं और उनमें से कईयों ने अपनी जान भी गंवा दी है। दरअसल, यह संक्रमण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से अधिक फैलता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि फंगस हवा, मिट्टी, पानी और पौधों में हो सकते हैं और कुछ तो ऐसे होते हैं जो इंसान के शरीर में ही रहते हैं। हालांकि इनमें से कुछ उपयोगी भी होते हैं तो कुछ हानिकारक होते हैं। यही हानिकारक फंगस जब शरीर पर हमला करते हैं तो उन्हें मारना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वे हर तरह के पर्यावरण में खुद को ढाल लेते हैं और जिंदा रहते हैं। फंगल संक्रमण को कम करने या खत्म करने के लिए डॉक्टर दवाइयों का सेवन करने की सलाह देते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ वे डाइट पर भी ध्यान देने को कहते हैं। कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें फंगल संक्रमण में नहीं खाने की सलाह दी जाती है।

#FungalInfection #BlackFungus
Recommended