Corona Treatment में Steroid लेने से बढ़ गया है Sugar तो क्या रहेगा Lifetime? | Boldsky
  • 3 years ago
Amidst the second wave of corona in the country, there is a rapid decline in the cases of infection. In the last 24 hours, 1.14 lakh new cases of infection have been reported, while more than 2,600 people have died. However, in the meantime, a new variant of Corona has also appeared in the country, which is being said that it reduces the weight of the infected person in just seven days. Apart from this, after recovery from corona, the problem of mucormycosis is also being seen in many patients, which is proving to be fatal. At the same time, the problem of diabetes has also been seen in many people due to corona. It is being said that the sugar level of patients increases after taking steroids. In such a situation, the question arises that if the sugar level increases after taking steroids, will it remain so forever?

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1.14 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस बीच देश में कोरोना का एक नया वैरिएंट भी सामने आ गया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह महज सात दिन में ही संक्रमित व्यक्ति का वजन कम कर देता है। इसके अलावा कोरोना से ठीक होने के बाद कई मरीजों में म्यूकरमाइकोसिस की समस्या भी देखने को मिल रही है, जो जानलेवा साबित हो रही है। वहीं, कई लोगों में कोरोना की वजह से डायबिटीज की समस्या भी देखने को मिली है। कहा जा रहा है कि स्टेरॉयड लेने के बाद मरीजों का शुगर लेवल बढ़ जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि स्टेरॉयड लेने के बाद अगर शुगर लेवल बढ़ गया, तो क्या हमेशा के लिए ऐसा रहेगा?

#Coronavirus #Diabetes
Recommended