England cricket Board likely to ban Ollie Robinson over his controversial tweets| Oneindia Sports
  • 3 years ago
England के एक क्रिकेटर हैं. नए गेंदबाज हैं. New Zealand के खिलाफ टेस्ट सीरिज में मौका मिला है. और पहली पारी में ही इस गेंदबाज ने चार विकेट हासिल कर करियर की शानदार शुरुआत की. काफी तेज गेंदबाज फेंकते हैं. इनस्विंगर अच्छा डालते हैं. और ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो आगामी India के खिलाफ टेस्ट सीरिज में भी शायद जगह बना लें. लेकिन, जैसे ही इस गेंदबाज ने पहले दिन गेंदबाजी शुरू की. सोशल मीडिया पर अचानक Ollie Robinson के खिलाफ फैंस बैन करने की बात कहने लगे. फैन्स कहने लगे कि Ollie Robinson को हक़ नहीं है क्रिकेट खेलने का. पहले इन्हें सजा मिले. लेकिन, आखिर क्यों? किस बात के?

The 27-year-old Robinson, who made his Test debut against New Zealand on Wednesday, was embroiled in controversy, as a string of sexist and racist messages that he posted on Twitter from 2012-13 emerged over social media. Robinson picked up four wickets in the first innings against New Zealand, giving 75 runs in 28 overs. England debutant Ollie Robinson is reportedly facing the axe from the second Test against New Zealand no matter how he performs at Lord’s.

#OllieRobinson #England #ENGvsNZ
Recommended