2 years ago

Yami Gautam ने Director Aditya Dhar से कर ली WEDDING, FIRST PHOTO VIRAL | Boldsky

Boldsky
Boldsky
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी कर ली है। आदित्य धर और यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ही एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं। कपल की इस वेडिंग फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और ये वायरल होना शुरू हो गई है। यामी ने अपनी और आदित्य की खूबसूरत फोटो शेयर करने के साथ ही एक प्यारा कैप्शन भी लिखा है। पर्शियन पोइट रूमी की पंक्तियों को शेयर करते हुए यामी ने लिखा- तुम्हारी रोशनी के साथ, मैंने प्यार करना सीखा।' इसके आगे यामी लिखती हैं- हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ, हम आज चुनिंदा लोगों के बीच शादी के बंधन में बंध गए।'

#YamiGautamAdityaDharWedding

Browse more videos

Browse more videos