Manish Sisodia बोले: Delhi में oxygen की कमी से हुई मौतों को लेकर होगी जांच | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
During the second wave of the corona virus epidemic, there will be an inquiry into the deaths due to lack of oxygen in Delhi. Delhi Deputy CM Manish Sisodia said that there were reports that some hospitals died due to lack of oxygen. By forming a four-member committee, the government has sent the file to the Lieutenant Governor. As soon as it comes from there, it will start working. This committee will decide on the cause of each death.

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर जांच की जाएगी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि खबरें आईं कि कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मौतें हुईं. एक चार सदस्यीय समिति बनाकर सरकार ने फाइल उपराज्यपाल के पास भेज दी है. जैसे ही ये वहां से आ जाएगी वैसे ही काम करना शुरू कर देगी. ये समिति एक-एक मौतों के कारण के बारे में निर्णय लेगी.

#ManishSisodia #DelhiOxygen #oneindiahindi
Recommended