Corona Vaccine: India को वैक्सीन देगा US, टीके के कच्चे माल की सप्लाई से रोक हटी | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The US has lifted the ban on the export of raw materials required for the production of the corona virus vaccine in India. America has also given a special place to India in the list of partner countries, to whom it will supply the vaccine. Global Allocation Plan has been launched.

India में corona virus vaccine के प्रोडक्शन के लिए जरूरी कच्चे माल के एक्सपोर्ट से अमेरिका (US) ने रोक हटा ली है. America ने साझेदार देशों की लिस्ट में भी भारत को खास जगह दी है, जिन्हें वो वैक्सीन की सप्लाई करेगा.अमेरिका में मौजूद भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने गुरुवार को यह जानकारी दी,उन्होंने बतायाकि US President Joe Biden ने Global Allocation Plan लॉन्च किया है।

#CoronaVaccine #India #America
Recommended