Covid Vaccine लगवाने के बाद Woman को आए Fever, तो स्तनपान करा सकती है या नहीं | Boldsky
  • 3 years ago
If the woman has fever after getting the vaccine, do not worry, it will subside in a few hours or a day. In the meantime, do not stop feeding the baby or stop feeding the baby at all. If the fever lasts for more than two days or the temperature rises and other problems also increase, then get a Covid test done and you can feed the child by wearing a mask, washing hands.

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। अब स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी वैक्सीन लगाया जा रहा है, ऐसे में सवाल उठता है कि वैक्सीन लगवाने के बाद महिला को अगर बुखार आ रहा है तो क्या वो बच्चे को स्तनपान करा सकती हैं? अगर वैक्सीन लगवाने के बाद महिला को बुखार है तो परेशान न हों, कुछ घंटे में या एक दिन बाद उतर जाएगा। इस बीच बच्चे को दूध पिलाना न बंद करें या बच्चे का आहार बिल्कुल न रोकें। अगर बुखार दो दिन से ज्यादा रहता है या तापमान बढ़ता है और अन्य समस्या भी बढ़ती हैं तो कोविड टेस्ट करा लें और मास्क लगाकर, हाथ साफ करके बच्चे को दूध पिला सकती हैं।'

#CovidVaccineWomanFever
Recommended