डबल इंजन सरकार हुई बेकार II अखिलेश यादव ने खोला चौंकाने वाले आंकड़ों का पुलिंदा !

  • 3 years ago
अखिलेश का वार और बीजेपी में चीत्कार
चौतरफा हमले से बीजेपी नेता बौखलाए
अखिलेश यादव ने डबल इंजन की निकाली हवा
डबल इंजन सरकार की कार्यशैली की खोली पोल
अखिलेश यादव ने महंगाई और मनमानी पर साधा निशाना
बीजेपी में मची सियासी भगदड़ पर कसा तंज
झूठ की राजनीति करने वाले अब आपसी खींचतान में लगे

उत्तर प्रदेश में सियासी हालात के साथ साथ सामाजिक हालातों पर भी सवाल उठने लगे हैं और मामले पर मुख्य विपक्षी दल सपा जमकर माइलेज उठा रही है…सपा मौजूदा सरकार की खामियों को जिस तरह से उजागर करने का काम कर रही है उससे बीजेपी के अंदर बौखलाहट देखने को मिल रही है…एक तो सत्ताधारी पार्टी में सियासी घमासन और खींचतान का माहौल है ऊपर से अखिलेश यादव की सोशल सर्जिकल स्ट्राइक से भी बीजेपी अलाकमान की हालत पतली दिख रही है…अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सत्ताधारी पार्टी के पुराने जुमलो को याद दिलाते हुए मची आपसी खींचतान पर जमकर चुटकी ली और सोशल मीडिया पर बीजेपी की ऐसी पोल खोली कि हर तरफ इसकी चर्चाओं का बाजार गर्म है…दरअसल सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री योगी के साथ साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा…अखिलेश यादव ने लिखा कि अजब है भाजपा की नीति, उप्र के मुख्यमंत्री पर उनकी मर्ज़ी के विरुद्ध दिल्ली से भेजा एक अधिकारी थोपना व प. बंगाल की मुख्यमंत्री जी की मर्ज़ी के विरुद्ध एक अधिकारी को प. बंगाल से दिल्ली बुलाना। उप्र में डबल इंजन से राज्य को खींचने के झूठे वादे करने वालों के बीच खींचातानी जारी है…इसके अलावा अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए और भी कई मुद्दों पर निशाना साधा और सरकार की बैंड बजा दी…अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि डबल इंजन की बीजेपी सरकार में 4 साल केंद्र के साथ और 4 साल राज्य सरकार के जोड़कर इनमें उपलब्धियों के नाम पर नतीजा शून्य बटा शून्य ही रहा है…बीजेपी ने अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य ढांचा, कानून व्यवस्था सबको बर्बाद कर रसातल में पहुंचा दिया है…विकास और शांति व्यवस्था के हर मोर्चे पर बीजेपी ने अपनी विफलता के झंडे गाड़ रखे हैं…फिर भी भाजपाई गांव-शहर तक अपने झूठे सेवा कार्य की कहानियां बखानने जा रहे हैं…अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को 8 सालों का हिसाब जनता को देना होगा…अस्पतालों में इलाज-दवा-आक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर और कफन-दफन के बिना मरे हुए लोगों की आत्माएं भाजपाई सरकार की कथित उपलब्धियों की सबसे बड़ी गवाह हैं…बढ़ती मंहगाई और गिरती अर्थव्यवस्था ने भारतीयों के जीवन ढांचे को ही बदल कर रख दिया है…साल 2020-2021 में जीडीपी की दर में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है…9 मई 2021 का आंकड़ा है कि शहरों में बेकारी दर 17.4 प्रतिशत बढ़ गई है…लगभग 23 करोड़ लोग फिर गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं…लोगों की आय घटी, एक करोड़ से अधिक की नौकरी चली गई…बीमारी, घरेलू खर्च चलाने के लिए लोग काफी कर्ज लेने को मजबूर हुए हैं…अर्थव्यवस्था के नकारात्मक संकेतों के अनुसार जीवनस्तर में अभी और गिरावट संभावित है…अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी सरकार में जो व्यवस्थाएं की गई थी, बीजेपी सरकार ने उन्हें द्वेषवश बर्बाद कर दिया…स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से हालात बिगड़ते गए…गांवो में शहरों से ज्यादा संक्रमण फैला…अस्पतालों में लापरवाही की हद हो गई जब बीजेपी विधायक तक के परिवारीजनों की जानें चली गई और उनकी शिकायतों पर सुनवाई तक नहीं हुई…राज्य में सत्ता संरक्षित जहरीली शराब पीकर हजारों मौतें हो गई…पंचायत चुनावो में उत्तर प्रदेश में 1600 से ज्यादा शिक्षकों की

Recommended