Delhi High Court का सरकार से सवाल- जब आपके पास Vaccine नहीं तो घोषणा क्‍यों की | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


The country is battling the Corona crisis. The lack of vaccine is giving more tension to the people. At the same time, the court of the country is also hearing the petitions related to Corona. On Wednesday also a petition was heard in the Delhi High Court. Delhi High Court said that I am not able to understand the vaccination policy. The court has expressed displeasure over the attitude of the officers. Delhi High Court asked sharp questions. He said that when you do not have a vaccine then why did you announce it.

देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. वैक्सीन की कमी लोगों को और टेंशन दे रही है. वहीं देश की अदालत भी कोरोना से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है. बुधवार को भी दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई हुई. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि मैं वैक्‍सीनेशन पॉलिसी को समझ नहीं पा रहा हुं. कोर्ट ने अधिकारियों के कामकाज के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है. दिल्ली हाई कोर्ट ने तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि जब आपके पास वैक्‍सीन नहीं तो घोषणा क्‍यों की.

#DelhiHighCourt #CoronaVaccine #oneindiahindi

Recommended