Covid Vaccine लगवा ली तो जरूर करें Aarogya Setu App पर ये काम, मिलेगा फायदा | Boldsky
  • 3 years ago
A feature has been added to update the vaccination status in the AarogyaSetu app. If you have got the vaccine, you will be able to move anywhere in India without a pass (many states/districts/cities have implemented commuting passes during the lockdown) by updating the vaccination status. Those who are fully vaccinated (having taken both the doses) will get a blue shield on the home page of the Aarogya Setu app 14 days after the second dose and a double blue tick on the Aarogya Setu logo. This is done after verification of vaccination status from the CoWIN portal.

AarogyaSetu ऐप में वैक्सीनेशन स्टेटस अपडेट करने के लिए एक फीचर जोड़ा गया है। अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है तो आप वैक्सीनेशन स्टेटस को अपडेट करके भारत में कहीं भी बिना पास (लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों/जिलों/शहरों ने आने-जाने के लिए पास की सुविधा लागू की है) के आ-जा सकेंगे। जो लोग पूरी तरह से वैक्सीनेट (टीके की दोनों डोज ले चुके हैं) हो गए हैं, उन्हें दूसरी खुराक के 14 दिन बाद आरोग्य सेतु ऐप के होम पेज पर ब्लू शील्ड मिलेगी और आरोग्य सेतु लोगो (Logo) पर डबल ब्लू टिक मिलेगा। यह CoWIN पोर्टल से वैक्सीनेशन स्टेटस के वेरिफिकेशन के बाद किया जाता है। जिन लोगों को वैक्सीन की सिंगल डोज मिली है, उन्हें आरोग्य सेतु लोगो (Logo) पर सिंगल टिक और होम स्क्रीन पर वैक्सीनेशन स्टेटस के साथ सिंगल ब्लू बॉर्डर मिलेगा। फिर, जैसे ही आप दूसरी डोज लेकर जानकारी अपडेट करेंगे तो होम स्क्रीन पर डबल बॉर्डर और आरोग्य सेतु लोगो पर डबल टिक हो जाएगा। कोविड वैक्सीन लगवा ली तो जरूर करें आरोग्य सेतु ऐप पर ये काम, मिलेगा फायदा ।

#CovidVaccineAarogyaSetuApp
Recommended