अंतरिक्ष में बड़ा हादसा: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से टकराया स्पेस मलबा
  • 3 years ago
वॉशिंगटन, मई 31: 50 सालों से ज्यादा वक्त से लगातार अलग अलग देशों द्वारा अंतरिक्ष में हजारों रॉकेट भेजे गये हैं, हजारों सैटेलाइट छोड़े गये हैं, अलग अलग स्पेस मशीन भेजे गये हैं और एक निश्चित अंतराल के बाद रॉकेट हो या सैटेलाइट, वो खराब हो जाते हैं और फिर बड़ी परेशानी को जन्म देते हैं। अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से ऐसा ही एक मलबा टकराया है, जिसकी वजह से एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती थी। अंतरिक्ष में बर्बाद हो चुके ऐसे सैटेलाइट या रॉकेट काफी तेजी से अनियंत्रित होकर घूमते रहते हैं, जिसकी वजह से इतना मलबा जमा होने लगा है कि ये पूरे सिस्टम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Recommended