Black Fungus के 2 New Variants ने बढ़ाई चिंता, इन Body Parts को कर रहे हैं Damage | Boldsky
  • 3 years ago
Amidst the decreasing figures of corona in the country, it seemed that life was going to be normal again. Meanwhile, cases of mucoramycosis (black fungus) created a different kind of fear and chaos in people. In general, patients with coronas with poor immunity and high blood sugar are seeing more cases of mucomycosis. According to health experts, two types of mucormycosis cases have been seen in corona patients in the past.

देश में कोरोना के कम होते आंकड़ों के बीच ऐसा लगने लगा था कि जिंदगी दोबारा सामान्य होने जा रही है। इसी दौरान म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के मामलों ने लोगों में एक अलग तरह के भय और अराजकता की स्थिति पैदा कर दी। सामान्यतौर पर कमजोर इम्यूनिटी और हाई ब्लड शुगर वाले कोरोना के मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के रोगियों में पिछले दिनों दो तरह के म्यूकोरमाइकोसिस के मामले देखने को मिले हैं।

#Coronavirus #Blackfungus #Fungusnewvariant
Recommended