नहीं रहे 'टार्जन' फिल्म के एक्टर, विमान हादसे में चली गई 7 लोगों की जान

  • 3 years ago
नई दिल्ली, 31 मई: बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड के लिए भी ये साल काफी मनहूस जा रहा है। एक ओर फिल्मों की शूटिंग सही से नहीं हो पा रही, तो वहीं दूसरी ओर हर हफ्ते दोनों जगहों से कोई ना कोई बुरी खबर आ जाती है। अभी 5 दिन पहले एक्टर केविन क्लार्क का निधन हुआ था। उस गम से हॉलीवुड उभरा भी नहीं कि शनिवार को एक हादसे में 'टार्ज़न: द एपिक एडवेंचर्स' के एक्टर जो लारा का निधन हो गया।

Recommended