British PM से लेकर French President तक, किसी ने 23 साल छोटी तो किसी ने 24 बड़ी महिला से की शादी

  • 3 years ago
PM Borris Johnson Wedding: हाल ही में जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) ने अपने से 24 साल छोटी कैरी सिमॉन्ड (Carrie Symonds) से शादी की दोनों के बीच उम्र के इस अंतर की चर्चा दुनियाभर में होने लगी। मगर ये पहला मौका नहीं है, जब दुनिया के किसी राष्ट्राध्यक्ष ने अपने से उम्र में बहुत छोटी या बहुत बड़ी महिला को अपना जीवनसाथी बनाया हो... फ्रांस (France) के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां (President Emmanuel Macron) से लेकर अमेरिका (USA) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) तक, ऐसे बहुत से राजनेता हैं, जिनके लाइफ पार्टनर और उनकी उम्र के बीच फासला कहीं ज्यादा रहा है...

Recommended