Top 10 highest paid Australian Players will lose 41 cr if not play IPL matches| Oneindia Spirts
  • 3 years ago
While BCCI is working on the understanding that the mid-September-early October window means the IPL will not coincide with any other major cricket tournament or bilateral ties, things may not be as simple as that. England and Australia are already building up towards this year’s Ashes, which starts in December, and then there is also the question of the World T20, which India is to host later this year. Now, If Foreign Players doesn't take participate in IPL 2021, Top 10 players of Australia will lose 41 crores.

इस बार IPL 2021 का आयोजन युएई में हो रहा है. पिछली बार भी हुआ था. लेकिन, इस बार आधा सीजन UAE में शिफ्ट किया गया है. कुल 31 मुकाबले बचे हैं और वो UAE के तीन शहरों में खेले जाएंगे. आने वाले दिनों में आईपीएल की तारिख भी आ जाएगी. BCCI खुद एलान करेगी. साथ ही T20I World Cup 2021 को लेकर भी कुछ हद तक चेहरा साफ़ होने की उम्मीद है. बहरहाल, IPL 2021 तो फिर से शुरू होने जा रहा है. लेकिन, इस बार IPL 2021 में उतना ज्यादा मजा नहीं आने वाला. वो इसलिए क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. और वो खिलाड़ी तो बिलकुल भी नहीं होंगे. जिनका नेशनल कॉन्ट्रैक्ट है. इसमें England ने पहले ही संकेत दे दिये हैं कि उनके खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे.

#IPL2021 #UAE #BCCI
Recommended