Covid Vaccine लगी Arms में बिजली करंट से जलता है Bulb, PIB FACT CHECK VIRAL VIDEO | Boldsky
  • 3 years ago
Some people in the country are spreading confusion about the vaccine. Whereas the truth is that vaccine is most important to protect against corona at the moment and everyone should get vaccinated. Meanwhile, a video is becoming increasingly viral on social media, in which a surprising claim is being made about the vaccine.In a video being shared on social media, it is being claimed that after the vaccination of Covid-19, electricity is generated from the vaccinated arms. How can this happen, according to the video, electricity is produced in the arm that is vaccinated. In the video, a person is claiming that by touching the electric bulb at the place where he has put the vaccine in his arm, he starts burning. While removing from the vaccine area, it does not burn on touching the bulb at the other place in the arm. The person claims that there is a current on the vaccine site and hence the bulb burns.
देश में कुछ लोग वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. जबकि सच्चाई यह है कि फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन सबसे जरूरी है और हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वैक्सीन को लेकर हैरान करने वाला दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 के टीकाकरण के बाद, टीका लगाए हुए बांहों से बिजली उत्पन्न हो जाती है. भला ये कैसे हो सकता है, वीडियो के मुताबिक वैक्सीन लगी बांह में बिजली पैदा हो जाती है. वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि बांह में जिस जगह पर उसने वैक्सीन लगवाई है, वहां पर बिजली के बल्ब को टच करने से वह जलने लगता है. जबकि वैक्सीन वाली जगह से हटाकर बांह में दूसरी जगह बल्ब को टच करने पर नहीं जलता है. शख्स का दावा है कि वैक्सीन वाली जगह पर करंट है और इसलिए बल्ब जलता है. मामला वैक्सीन को लेकर था. इसलिए सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी PIBFactCheck ने इसे गंभीरता लेते हुए इसकी पड़ताल की. जांच के बाद एजेंसी ने इस दावे को फर्जी करार दिया है. पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक वीडियो में वैक्सीन को लेकर दावा किया जा रहा है वो बिल्कुल फर्जी है.

#CovidVaccineArmsElectricCurrent
Recommended