Wasim Akram feels Mohammad Amir should be in Pakistan's T20I world Cup team| Oneindia Sports
  • 3 years ago



Former legendary pacer Wasim Akram has said that left-arm pacer Mohammad Amir’s retirement from Tests was his personal decision and people shouldn’t have any problem with that. The former skipper also added that Amir is one of the top bowlers in the shortest format of the game and should be a part of the team’s World Cup plans. Wasim Akram said that Mohammad Amir can guide the young bowlers of the team in a pressure situation and together they can give positive results as ‘bowlers come in packs’.



मोहम्मद आमिर ने संन्यास ले लिया है. वो कमबैक करेंगे या नहीं. इसका आइडिया नहीं है. लेकिन, आमिर पाकिस्तान के लिए कितने ज्यादा अहम है. ये हर किसी को पता है. मोहम्मद आमिर का करियर विवादों से हमेशा से घिरा हुआ रहा है. टीम मैनेजमेंट के साथ बहस. फिक्सिंग, कई विवादों में रहे हैं. मगर, इस बात से मूंह नहीं मोड़ा जा सकता है कि मोहम्मद आमिर कमाल के गेंदबाज हैं. और ऐसे गेंदबाज हैं. जिसे हर देश अपनी टीम में रखना चाहेगा. मोहम्मद आमिर का जलवा गेंदबाजी में खूब देखने को मिला है. और लगातार वो अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित भी करते थे. यही वजह है कि संन्यास के बाद भी वसीम अकरम ने कहा है कि मोहम्मद आमिर क्यों पाकिस्तान के लिए जरूरत है?

#WasimAkram #MohammadAmir #Pakistan
Recommended