Corona के बाद Dengue का Attack जानें कैसे फैलती है ये बीमारी? ये हैं बचाव के तरीके । Boldsky
  • 3 years ago
While on the one hand a large number of people are getting infected due to the second wave of corona across the country, people are also coming in the grip of fungal infection. But Delhi has not emerged from these threats yet that dengue has started knocking here. So far, 25 cases of dengue, 8 malaria cases and 4 chikungunya cases have been reported in Delhi. In such a situation, there has been another danger for the people of Delhi. But in such a time we do not need to panic, instead we can keep ourselves away from diseases like dengue by adopting some methods of prevention. So let's know about those methods.

जहां एक तरफ देशभर में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, तो वहीं फंगल इंफेक्शन की चपेट में भी लोग आ रहे हैं। लेकिन इन खतरों से अभी देश की राजधानी दिल्ली उभरी भी नहीं कि अब यहां डेंगू भी दस्तक देने लगा है। दिल्ली में अब तक डेंगू के 25 मामले, मलेरिया के 8 और चिकनगुनिया के 4 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में दिल्ली वासियों के लिए एक और खतरा बढ़ चुका है। लेकिन ऐसे समय में हमें घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि बचाव के कुछ तरीके अपनाकर हम खुद को डेंगू जैसी बीमारियों से दूर रख सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।

#Coronavirus #Covid-19
Recommended