Coronavirus से बचने के लिए हर साल करना होगा ये काम | Boldsky
  • 3 years ago
Pfizer CEO Albert Bourla said in an interview with a TV channel in the US. But let us tell you that before this, preparations for the third dose of Corona virus vaccine are going on in India itself. This is called Booster Dose. A panel of experts has given permission for the third dose of Bharat Biotech Vaccine Kovacine. The third booster dose will be given six months after the second dose. The advantage will be that the new variant of the coronavirus will be protected and new strains will not be able to be produced by mutations.

फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोरूला (Albert Bourla) ने अमेरिका में एक टीवी चैनल को लिए इंटरव्यू में कही. लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी भारत में ही कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे डोज की तैयारी चल रही है. इसे बूस्टर डोज (Booster Dose) कहा जा रहा है. एक्सपर्ट के एक पैनल ने भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन की तीसरे डोज की अनुमति दे दी है. तीसरा बूस्टर डोज दूसरे डोज के छह महीने बाद दिया जाएगा. इससे फायदा ये होगा कि कोरोनावायरस के नए वैरिएंट से बचाव मिलेगा और नए स्ट्रेन म्यूटेशन करके पैदा नहीं हो पाएंगे.

#Vaccinethorddoze #Boosterdoze
Recommended