Chandra Grahan 2021 Timing: चंद्रग्रहण 2021 कितने बजे लगेगा, इन हिस्सों में आएगा नजर | Boldsky
  • 3 years ago
Chandra Grahan Timing: There will be a complete lunar eclipse on Wednesday, but it will be seen only for a short time from northeast India, parts of West Bengal and coastal areas of Odisha and Andaman and Nicobar islands. According to the India Meteorological Department (IMD), the eclipse will be seen in South America, North America, Asia, Australia, Antarctica, Pacific Ocean and Indian Ocean. The partial phase of the eclipse will start at 3:30 pm and will end at 6.23 pm, while the full phase will start at 4.39 pm and will end at 4.45 pm.

Chandra Grahan Timing: बुधवार को पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, लेकिन पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और ओडिशा के तटीय इलाकों तथा अंडमान और निकोबार द्वीप से यह थोड़ी देर के लिये ही नजर आएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक ग्रहण दक्षिण अमेरिका, उत्तर अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, प्रशांत महासागर तथा हिंद महासागर में नजर आएगा. ग्रहण का आंशिक चरण अपराह्न सवा तीन बजे शुरू होगा और शाम छह बजकर 23 मिनट पर खत्म होगा, जबकि पूर्ण चरण शाम चार बजकर 39 मिनट पर शुरू होकर शाम चार बजकर 58 मिनट पर खत्म होगा.

#ChandraGrahan2021TimingInIndia
Recommended