Corona Virus Vaccine क्यों Arms पर ही लगाई जा रही, चौंकाने वाली है वजह | Boldsky
  • 3 years ago
When it comes to vaccine, the thought of injecting comes in everyone's mind, but it is not that every vaccine goes by injection only. Consider that the polio medicine was given through the mouth and it is the vaccine itself. So why is the vaccine of Kovid-19 being put in the arm itself, if you too are willing to know it, Watch the Video. This is not the first vaccine to be applied in the arm, most of the vaccine is found in the muscles that are injected via intramuscular injection. Yes, some special diseases like measles, mumps rubella vaccine is applied under the skin. The reason for injecting into the muscles is that it is appropriate to apply this vaccine to a muscle called deltoid, which is a triangular muscle of the shoulder. But apart from this, it is also applied to the anterolateral muscles of the thigh.

वैक्सीन की बात होते ही इंजेक्शन लगाने का ख्याल हर किसी के दिमाग में आता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हर वैक्सीन इंजेक्शन द्वारा ही जाती है। गौर कीजिए पोलियो की दवा को मुंह के जरिए दिया जाता था और ये वैक्सीन ही है। तो कोविड-19 की वैक्सीन बांह में ही क्यों लगाई जा रही है अगर आप भी इसे जानने के इच्छुक है पूरा वीडियो देखें । ये पहली ऐसी वैक्सीन नहीं है जो बांह में लगाई जा रही है, ज्यादातर वैक्सीन मसल्स में ही लगती हैं जिसे इंट्रामस्क्यूलर इंजेक्शन के जरिए इंजेकट किया जाता है। हां, कुछ खास बीमारियों जैसे मीजल्स, मम्प्स रुबैला की वैक्सीन त्वचा के नीचे लगाई जाती है। मांसपेशियो में इंजेक्शन लगाने की वजह यह है कि ये वैक्सीन एक डेल्टॉइड नाम की मांसपेशी में लगाना सही होता है जो कंधे की एक ट्राएंगल मसल्स होती है। लेकिन इसके अलावा इसे जांघ की एंटेरोलेटरल मसल्स पर भी लगाया जाता है।

#CoronaVirusVaccineOnArmsReason
Recommended