BCCI likely to host remaining IPL matches from 15th September after England Tour| Oneindia Sports
  • 3 years ago

Good news for cricket fans around the world as the Board of Control for Cricket in India – BCCI – is likely to organize the remainder of the Indian Premier League 2021 matches in the United Arab Emirates in September-October this year. As per a report published in The Times of India on Sunday, it is revealed that BCCI is planning to host the remaining 31 matches of the 14th edition of IPL in UAE in a secured bio-bubble.

IPL को लेकर अब तक संशय बना हुआ है. कन्फ्यूजन इस बात का नहीं है कि IPL होगा या नहीं? बल्कि इस बात का है कि कहाँ पर IPL के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे? इंग्लैंड या फिर युएई? दो जगह है. जहाँ पर आईपीएल का मैच हो सकता है. England के काउंटी क्लब ने तो पहले ही मेजबानी को लेकर बातें कह दी है. अगर BCCI सितम्बर के स्लॉट में इंग्लैंड में मुकाबले करवाता है. तो फिर अच्छी बात है. भारतीय खिलाड़ियों को कहीं और जाना नहीं होगा. पर हालिया रिपोर्ट्स देखें तो पता चलता है कि England Tour समाप्त होने के बाद बोर्ड सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में बाकी बचे मैचों की मेजबानी करना चाहता है.

#UAE #T20IWorldCup #BCCI
Recommended