Corona Virus से ठीक होने के बाद की गई 1 गलती हो सकती है खतरनाक ! | Boldsky
  • 3 years ago
The second wave of Corona epidemic has troubled the country for the past several days. More people are getting infected in this wave and even a large number of people are dying. However, during this period, the number of people recovering from infection is also increasing rapidly. In such a situation many questions arise in the mind, such as- If a person meets another infected patient after recovering from corona, is there a possibility of getting infected again?

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पिछले कई दिनों से परेशान करके रखा हुआ है। इस लहर में ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं और यहां तक कि काफी अधिक संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है। हालांकि इस दौरान संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में मन में कई तरह के सवाल उठते हैं, जैसे- कोरोना से ठीक होने के बाद अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य संक्रमित मरीज से मिलता है, तो क्या उसके फिर से संक्रमित की संभावना है?

#Coronavirus #Coronaspread
Recommended