Corona Vaccine for Kids: बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले जान लें उसके Side effects | Boldsky
  • 3 years ago
The corona virus vaccine is not yet given to children, but now the clinical trial of covaccin is ready for stages 2 and 3 on children aged two to 12 years. It is a matter of happiness that now the children will also get the Corona vaccine soon. The second wave of corona is engulfing children and now children are not showing any symptoms when they are infected. Such children are working to spread the corona. This risk will be averted by the introduction of a corona vaccine for children.

अभी तक कोरोना वायरस की वैक्‍सीन बच्‍चों को नहीं दी जा रही है लेकिन अब कोवेक्‍सीन का दो से 12 साल के बच्‍चों पर क्‍लीनिकल ट्रायल फेज 2 और 3 के लिए तैयार है। खुशी की बात यह है कि अब बच्‍चों को भी कोरोना की वैक्‍सीन जल्‍द ही मिल जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर बच्‍चों को अपनी चपेट में ले रही है और अब बच्‍चों में संक्रमित होने पर कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। ऐसे बच्‍चे कोरोना फैलाने का काम कर रहे हैं। बच्‍चों के लिए कोरोना की वैक्‍सीन आने से यह खतरा टल जाएगा।

#Coronavaccine #Sideeffects
Recommended