Black Fungus ने मचाया हड़कंप ,आँखो की रोशनी पर डाल रहा है बुरा असर । Boldsky

  • 3 years ago
Along with the corona virus, black fungus ie mucarmycosis also continues to cause problems for people. Most of it is falling on the eyes, due to which many people have become blind. In the last 2-3 weeks, around 400-500 cases of black fungus have been reported, many of which have lost their eyesight.

कोरोना वायरस के साथ-साथ ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए है। इसका सबसे ज्यादा आंखों पर पड़ रहा है, जिसके कारण कई लोग अपनी अंधे भी हो चुके हैं। पिछले 2-3 हफ्ते में ब्लैक फंगस के करीब 400-500 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से कई लोग अपनी आंखों की रोशनी गवां चुके हैं।

#Blackfugus #Coronavirus

Recommended