क्या मक्खियों से वाकई फैल सकता है Corona Virus, Research में आई चौंकाने वाली बात | Boldsky

  • 3 years ago
With summer, flies and mosquitoes have also entered homes. At the same time, the second wave of Corona is at its peak. On this, there is a doubt in people's minds whether fly-mosquitoes can spread corona infection. A report surfaced in this regard can increase your problem. In fact, according to research conducted last year, when a mosquito bites a healthy person from an infected person, it does not cause corona strain transfer. However, according to a recently published study, house flies can promote the SARS COV-2 virus, which causes the corona virus. Does Corona Virus Spread through Flies, Research Revealed ?

गर्मियों के साथ घरों में मक्खियों व मच्छरों ने भी एंट्री कर दी है। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर अपनी चरम सीमा पर है। इसपर लोगों के मन में आशंका पनप रही है कि क्या मक्खी-मच्छर भी कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं। इस सिलसिले में सामने आई एक रिपोर्ट आपकी परेशानी बढ़ा सकती है। दरअसल, पिछले साल की गई रिसर्च के मुताबिक, जब एक मच्छर संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो उससे कोरोना स्ट्रेन ट्रांसफर नहीं होता। मगर, हाल ही में सामने आए अध्ययन के मुताबिक, घर की मक्खियां सार्स COV-2 वायरस को बढ़ावा दे सकती है, जो कोरोना वायरस का कारण बनता है। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमित व्यकि के ड्रॉपलेट्स से फैलता है जो खांसते, छींकते या बोलते समय नाक व मुंह के जरिए निकलते हैं। इस वक्त कोरोना वायरस की कुछ बूदें एरोसोल में बदलकर जमीन से चिपक जाती हैं। ऐसे में इस ड्राप्लेट्स के संपर्क में आने वाला व्यक्ति संक्रमित हो जाता है। क्या मक्खियों से वाकई फैल सकता है कोरोना वायरस, रिचर्स में आई चौंकाने वाली बात ।

#CoronaVirusFlies

Recommended