Coronavirus से बचने के लिए कर रहे हैं गरीब चीजों का सेवन, पेट पर पड़ रहा है बुरा असर ! | Boldsky

  • 3 years ago
In the May-June season, the heat increases considerably. In this month, the hot sun causes a lot of problems for the people. Many people fall ill due to scorching and scorching heat in summer. Especially in this season, stomach related problems have been seen a lot. In the coronas, people are avoiding eating cold things and consuming hot things even during the summer season, due to which stomach problems have become common. In the rising heat, problems related to the stomach such as indigestion, gas, increased bile, stomach infection are common. Increased heat is the cause of this stomach problem. Therefore, it is necessary to keep yourself cool during the summer season.

मई-जून के मौसम में गर्मी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस माह में तीखी धूप लोगों के लिए काफी परेशानियों का कारण बनती हैं। गर्मी में झुलसती और चिलचिलाती धूप की वजह से कई लोग बीमार पड़ने लगते हैं। खासतौर पर इस मौसम में पेट से जुड़ी परेशानियां काफी ज्यादा देखने को मिली हैं। कोरोनाकाल में लोग गर्मी के सीजन में भी ठंडी चीजों को खाने से बच रहे हैं और गर्म चीजों का सेवन कर रहे हैं, जिसकी वजह से पेट से जुड़ी परेशानी होना आम हो चुका है। बढ़ती गर्मी में लोगों को पेट से जुड़ी परेशानी जैसे- अपच, गैस, पित्त का बढ़ना, पेट में इंफेक्शन (Stomach Infection) जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। पेट से जुड़ी इस समस्या का कारण बढ़ती गर्मी होती है। इसलिए गर्मी के सीजन में खुद को ठंडा रखना जरूरी हो चुका है।

#Coronavirus #Hotfood #Summerfood

Recommended