Oxygen Crisis: Manish Sisodia बोले- Delhi में कम हुई जरूरत, केंद्र घटा सकती है कोटा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
New cases of corona in Delhi are gradually decreasing. Now the figure is near 10 thousand. In such a situation, the oxygen crisis has also reduced in Delhi. This has been confirmed by Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia. Manish Sisodia told the press conference today that due to the reduced case in Delhi, the need of oxygen has reduced for the last few days. In such a situation, if the central government wants, Delhi oxygen quota can be reduced from 700 metric tons to 582.

दिल्ली में कोरोना के नए केस धीरे धीरे कम हो रहे है. अब आंकड़ा 10 हजार के पास है.. ऐसे में दिल्ली में अब ऑक्सीजन संकट भी कम हो गई है. इस बात की पुष्टि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की है. मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में केस कम होने के कारण बीते कुछ दिनों से ऑक्सीजन की जरूरत कम हो गई है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार चाहे तो दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा 700 मीट्रिक टन से घटाकर 582 कर सकते हैं।

#OxygenCrisis #ManishSisodia #oneindiahindi
Recommended